You are here
Home > Jharkhand > ईद के दिन घर में ही शुकराने की नमाज़ अदा कर अल्लाह से देश व दुनिया में अमन,चैन व शांति की दुआ करें- तौफीक हुसैन

ईद के दिन घर में ही शुकराने की नमाज़ अदा कर अल्लाह से देश व दुनिया में अमन,चैन व शांति की दुआ करें- तौफीक हुसैन

कोडरमा। पासावा के प्रदेश सचिव तौफ़ीक़ हुसैन ने प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन व सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल असनाबाद झुमरी तिलैया कोडरमा विद्यालय परिवार के तरफ से जिलेवासियों को ईद की बधाई दी है। साथ ही सभी से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन में नही रहें। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि नमाज नए कपड़े में ही अदा की जाए। आप पुराने और साफ-सुथरे कपड़े भी पहन कर नमाज अदा कर सकते हैं और ईद की नमाज ईदगाह/ मस्जिदों में न पढ़कर घर पर ही रहकर ईद- उल-फ़ित्र की शुकराना नमाज अदा करें। पूरे देश में 2 महीनों से कोरोना कोविड-19 महामारी के वित्तीय संकट से लॉक डाउन चल रही है। सरकार के एडवाइजरी और लॉक डाउन के निर्देशों के आलोक में इमारतें सरिया द्वारा भी निर्देशों का पालन करने के लिए वीडियो,ऑडियो,लिखित माध्यम से एलान की गई है। ईद की नमाज को भीड़ में न अदा करें। इस वर्ष विशेषकर बड़े बूढ़े औरतें और छोटे-छोटे बच्चों से आग्रह है ईद पर अपने मिलने की प्रथा को भी बदले कोई भी व्यक्ति हाथ मिलाकर मुसाफा और गले मिलकर मुबारकबाद न दें। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें।

“स्टे होम सेफ लाइफ” हैप्पी ईद!!

Top