You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा में स्कूलों/शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के संदर्भ में ‘पासवा’ के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

कोडरमा में स्कूलों/शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के संदर्भ में ‘पासवा’ के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

Private schools and children welfare education

प्राईवट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) कोडरमा के पदाधिकारियों ने स्कूल/ शैक्षणिक संस्थानों को खोलने तथा विद्यालयों से जुड़े शिक्षक शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के संदर्भ में जिला उपायुक्त कोडरमा के साथ झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव,कोडरमा सांसद महोदया, कोडरमा विधायक महोदया,  बरकट्ठा विधायक महोदय,बरही विधायक महोदय,अध्यक्ष जिला परिषद कोडरमा,अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा,जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा,जिला शिक्षा अधीक्षक कोडरमा को ज्ञापन सौंपा है.

डीसी रमेश घोलप को ज्ञापन देते हुए पासवा कोडरमा के पदाधिकारी

ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 21/09/ 2020 से हाई स्कूल के विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश जारी की गई थी तथा राज्य सरकार को सुविधानुसार इस संदर्भ में विचार विमर्श करने की सलाह दी गई थी और पुनः (एम एच ए) मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ऑर्डर नं• 40-3/2020-DM-1(A) द्वारा 15 अक्टूबर के बाद अनलॉक 5 में स्कूलों/शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सिनेमाघर,  मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल तथा सामाजिक शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन,  सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक से संबंधित सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

जिप अक्ष्यक्ष श्रीमति शालिनी गुपता को ज्ञापन देते पासवा के पदाधिकारी

अन्य राज्यों की तरह सुचारू रूप से नियमों का पालन करते हुए स्कूलों/शैक्षणिक संस्थानों को खोलने हेतु जिला में शीघ्र ही दिशा निर्देश जारी करने साथ-साथ पिछले 6-7महीनों से कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण सभी निजी स्कूल/शैक्षणिक संस्थाएं पूर्ण रूप से बंद है जिससे शिक्षक, शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मियों की स्थिति दयनीय हो गई है सभी भुखमरी के शिकार हो गए हैं, अधिकांश विद्यालय बंदी के कगार पर हैं आर्थिक तंगी व पारिवारिक समस्याओं के उपरांत शिक्षक/ कर्मचारी आत्महत्या करने को विवश हो गए हैं. इन समस्याओं से अवगत कराते हुए निजी विद्यालयों के शिक्षकों/ शिक्षिकाओं/सहायक कर्मचारियों को सरकारी सहायता या अनुदान देने की आग्रह की गई.

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन देते पासवा के पदाधिकारी

ज्ञापन सौंपने में अध्यक्ष डॉ. बीएनपी वर्णवाल,सचिव तौफीक हुसैन, उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, उप कोषाध्यक्ष अभय कुमार, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष आरिफ अंसारी, सतगांव प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार एवं जिला व प्रखंड पदाधिकारी शामिल हुए.

Top