You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा : सड़क पर घांस के बाद,अब एक सड़क में दिखा ताड़ का पेड़ !

कोडरमा : सड़क पर घांस के बाद,अब एक सड़क में दिखा ताड़ का पेड़ !

कोडरमा।।

सड़क निर्माण में भ्रष्ट्राचार चरम पर है। झारखंड के कोडरमा में सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत आम बात हो गई है। शिकायत पर कोई ठोस कारवाई नही होती, इसके वजह से संवेदक का हौसला बुलंद है। सवाल उठता है की आखिर विभाग के जूनियर इंजिनियर से लेकर कार्यपालक अभियंता अपनी जिम्मेवारियों को निभाने में फिसड्डी क्यों साबित हो रहे। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखने के लिए विभागीय स्तर पर कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता होते है। निर्माण कार्य के प्रारंभ से लेकर निर्माण कार्य संपन्न होने तक गुणवत्ता का जायजा लेना इन्ही लोगो की जिम्मेवारी है। लेकिन, इसके बाबजूद भी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्ट्राचार उजागर हो रहें है। जाहिर, है विभाग के इंजिनियर यूंही आंखो को बंद नही करते। आंखे बंद करने के एवज में मोटी रकम संवेदक से वसूल करते होंगे। राज्य में इसलिए कई अधिकारी ईडी के कालचक्र में फंसे है, कई जेल में है।

कोडरमा के खैरीडीह में उग आया था घांस

कोडरमा के खैरोडीह में सीएम ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण कार्य विकास विभाग से साढ़े 3 किमी सड़क निर्माण में घांस उग आया था। कालीकरण सड़क बनने के बाद सड़क पर घांस उग आए तो, सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है। मामले में डीसी आदित्य रंजन ने जांच का आदेश दिया था।

ढाब-सतगावां सड़क निर्माण में ताड़ पेड़ उग आया,23 करोड़ की योजना

कोडरमा में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हम यूंही नही कह रहे। पथ निर्माण विभाग ढाब से सतगावां तक करीब 22 किमी सड़क निर्माण करा रही है। लागत करीब 23 करोड़ रुपए है और इस योजना को अगस्त 2023 तक पूरा कर लिया जाना है। फिलहाल, इस सड़क निर्माण में ग्रेड 2 का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन, इस सड़क में भी ताड़ का पेड़ उग आया है। अब, इसे लापरवाही कहें या भ्रष्ट सिस्टम की भ्रष्ट तस्वीर। सड़क निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर भी सवाल उठ चुका है। मैटेरियल की गुणवत्ता भी जिप सदस्य नीतू कुमारी ने उठाया था मामला।

जिप बोर्ड में सद्स्य नीतू कुमारी ने उठाया था मामला

ढाब से सतगावां तक बन रही सड़क निर्माण कार्य को लेकर सतगावां क्षेत्र के जिप सदस्य नीतू कुमारी ने जिला परिषद बोर्ड में मामला उठाया। जिप सद्स्य ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री की शिकायत किया है। उन्होंने कहा है की निर्माण कार्य में सुखा जीएसबी बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को धूल प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। सड़क चौड़ीकरण में साइड का मिट्टी हटाए बिना ही जीएसबी बिछा देने की शिकायत की है। धूल से बचने के लिए संवेदक द्वारा पानी का छिड़काव नही किया जा रहा,जिसके कारण ग्रामीण खुद से पानी का छिड़काव कर रहे। मामले की जांच कराने का मांग उठाया है।

मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग के एसडीओ महेंद्र हेंब्रम ने पहले तो सड़क निर्माण में अनियमितता होने से इंकार किया। बाद में तस्वीर देखने के बाद जांच कराने की बात कही।

Top