You are here
Home > Jharkhand > किसानों के हर समस्याओं का होगा समाधान -डॉ नीरा यादव

किसानों के हर समस्याओं का होगा समाधान -डॉ नीरा यादव

मुख्यमंत्री किसान आर्शिवाद योजना के तहत 17313 किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित

रिपोर्ट-दीपक
कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों के बीच प्रथम क़िस्त की राशि का वितरण शुक्रवार को किया गया। वितरण समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, उपायुक्त रमेश घोलप,जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता,डीडीसी आलोक त्रिवेदी नगरपंचायत अध्यक्ष कांति देवी समेत संबधित विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए।

शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे है। शिक्षा मंत्री नें कहा की अन्नदाता के लिए पूर्व की सरकारों नें ध्यान नही दिया,लेकिन केन्द्र में जबसे मोदी सरकार और राज्य में रघुवर सरकार बनी तबसे ही किसानों को आत्मनिर्भर बनानें के लिए चिंतन मंथन कर किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजना को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने कहा कि झारखंड के खेत खलिहान में काम करने वालों किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत राज्य के 12 लाख किसानों के खाते में प्रथम क़िस्त की राशि ट्रांसफर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ 35 लाख किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रति एकड़ किसानों को दो किस्तो में 5 हज़ार रुपये की राशि मुहैया करा रही है। जबकि 5 एकड़ भूमि वालों को इस योजना के तहत अधिकतम 25 हज़ार रुपये खाते में ट्रांसफर होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि किसानों के हर समस्या का समाधान किया जा रहा हैए ताकि प्रदेश भर के किसान आत्मनिर्भर बन सकें। कोडरमा डीसी रमेश घोलप ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की जिन किसान भाईयों को आवेदन करने के बाद किस्त हस्तांतरण नही हुआ है,वे सीधे अंचल अधिकारी से मिल कर शिकायत का समाधान कर सकतें है। साथ ही कृषि विभाग और आत्मा में बनें शिकायत केन्द्र में शिकायत दर्ज करवा सकतें है। उन्होनें बताया की कोडरमा जिला में 17313 किसानों के खाते में प्रथम किस्त दी जा रही है। जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता नें समारोह को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री कृषि आर्शिवाद योजना से किसान आत्मनिर्भर बनकर झारखंड को उन्नत प्रदेश बनानें में सहायक सिद्ध साबित होगें। कार्यक्रम में अपर सर्माहर्ता, कृषि पदाधिकारी,सहकारिता पदाधिकारी समेत किसान मौजूद थे।

किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजना को धरातल पर उतारा गया

Top